Video Of Day

Latest Post

कनेक्‍शन में मिले आईआईएमसी के पूर्ववर्ती


रांची। इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मास कम्‍युनिकेशन अल्‍युमिनी एसोसिएशन की झारखंड इकाई के सदस्‍य कनेक्‍शन में रविवार को मिले। इस वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन रांची के होटल कैपिटोल हिल में हुआ। कार्यक्रम में अदानी समूह ने सहयोग किया। इसमें सत्र 1993-1994 से लेकर 2016-2017 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल हुए। कई अपने परिवार के साथ पहुंचे।
कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्‍ठ पूर्ववर्ती छात्र सह दक्षिण पूर्व रेलवे के वरीय सुरक्षा आयुक्‍त एसके दुबे ने किया। उन्‍होंने कहा अन्‍य सेवा से लोग सेवानिवृत्‍त हो जाते हैं। पत्रकार कभी रिटायर नहीं होते। उन्‍होंने पूववर्तियों के कल्‍याण के लिए एक कोष की स्‍थापना का सुझाव दिया था।
साथ ही, उन्‍होंने विभिन्‍न मीडिया हाउस में रोजगार की सूचना देने के लिए भी कदम उठाने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री दुबे को सम्‍मानित भी किया गया। 
अध्‍यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि अगले साल से संस्‍थान सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देगा। सचिव प्रणव प्रत्‍युष ने अपना प्रतिवेदन पेश किया। साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि संगठन की ओर सेे गरीब बच्‍चों की मदद करने का निर्णय लिया गया है। अल्‍यूमिनी की राष्‍ट्रीय इकाई के प्रतिनिधि के तौर पर असीम घोष और आनंद दत्‍त शामिल हुए। 
अतिथियों का स्‍वागत संगठन सचिव पूजा अमृता उरांव और धन्‍यवाद उपाध्‍यक्ष अमित गुप्‍ता ने किया। संचालन रेडिया धूम की आरजे अनामिका ने किया। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक  (ट्रेनिंग) प्रिया दूबे आमंत्रित अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। 
इस अवसर पर ओरिएंटल बैंक के राजेश कुमार, डॉ देवव्रत सिंह, केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के राजेश कुमार, अनुपम राणा, संतोष उरांव, मनीषा सिंह, रमेश भगत, शंभू नाथ, विवेकानंद, रंजीत कुमार, ओंकार पांडेय, कुमार राजेश सहित अन्‍य मौजूद थे।

1 comment: