Video Of Day

Latest Post

सरकार ने प्रभार दिया, बीएयू ने विरमित किया

रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय ने निदेशक प्रशासन राकेश रौशन को विरमित कर दिया है। श्री रौशन कृषि विभाग में उप सचिव हैं। उन्‍हें सरकार ने विश्‍वविद्यालय के निदेशक प्रशासन का अतिरिक्‍त प्रभार दिया था। वे समय-समय पर यहां आते रहते थे। कामकाज निपटाते थे। बताया जाता है कि कुछ खास मामले पर निदेशक और विवि प्रशासन में दूरी हो गई थी। विश्‍वविद्यालय प्रशासन चाहता था कि विवि के लिए नियमित निदेशक प्रशासन मिले। प्रशासन का मानना था कि अतिरिक्‍त प्रभार से कामकाज में बाधा उत्‍पन्‍न होता है।
विवि ने कई सरकार सरकार को अफसरों के नियमित प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र भी लिखा था। श्री रौशन को विरमित किए जाने का पत्र शनिवार की देर शाम निकाला गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को उन्‍हें विश्‍वविद्यालय बुलाया भी गया था। हालांकि वे नहीं आए। उनका कहना था कि जब उन्‍हें विरमित कर दिया गया है तो आकर क्‍या करेंगे। जानकारी हो कि विवि में निदेशक प्रशासन के पद पर झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को रखा जाना है। कुछ समय के लिए अफसरों की प्रतिनियुक्ति होती है। नियंत्रक के पद पर महालेखाकर कार्यालय के अफसर की प्रतिनियुक्ति होनी है। हालांकि इस पद पर हमेशा रिटायर या विवि के ही किसी कर्मी को रखा जाता रहा है।

No comments