श्रमिक संगठन इंटक और एचएमएस का होगा विलय
- मर्जर कमेटी गठित, हो चुकी है एक बैठक
ये हैं मर्जर कमेटी में
मर्जर कमेटी में दोनों संगठनों से पांच-पांच सदस्यों
को रखा गया है। इसमें इंटक के अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद
सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एम राघवाई, अशोक सिंह और आर चंद्रशेखरन हैं। एचमएमएस की ओर से अध्यक्ष सीए राजाश्रीधर, महासचिव हरभजन सिंह
सिद्धू, उपाध्यक्ष थंपन थोमस, सचिव एडी नागपाल और कोषाध्यक्ष जेआर भोसले शामिल हैं।
कोयला की कमेटियों में संख्या घटेगी
विलय के बाद कोल इंडिया और सहायक कंपनियों की विभिन्न
कमेटियों में संगठन के प्रतिनिधियों की संख्या घटेगी। कंपनी में जेबीसीसीआई, जेसीएससी, वेलफेयर बोर्ड, सेफ्टी कमेटी सहित
कई अन्य कमेटियां हैं। यहां विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि होते हैं। संगठन का विलय
हो जाने पर एक का ही प्रतिनिधि होगा। हालांकि वर्तमान में कोर्ट के आदेश के बाद विभिन्न
कमेटियों में इंटक का प्रतिनिधित्व खत्म कर दिया गया है।
कई को दिक्कत संभव
संगठनों का विलय हो जाने के बाद कई लोगों को दिक्कत
हो सकती है। कमेटियों में सीमित संख्या में प्रतिनिधि रखे जाते हैं। ऐसे में वर्तमान
में जगह पाने वाले भविष्य में बाहर भी हो सकते हैं।
No comments