Video Of Day

Latest Post

कैडल मार्च निकालकर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की

रांची। पुनदाग की अफसाना परवीन की लोहरदगा में हुई हत्या में अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी को लेकर राजधानी के कांके के चंदवे चौक में झारखंड मुस्लिम एकता मंच ने बुधवार शाम कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में मंच के लोग ने तख्ती और बैनर लिए थे! मार्च चंदवे से निकलकर चंदवे चौक तक गया। सदर अशफाक खान और सचिव जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
पुलिस हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार नहीं करती है तो झारखंड मुस्लिम एकता मंच के लोग डीजीपी व प्रमंडलीय आयुक्त से मिलेंगे। मार्च में हैदर अंसारी, मुस्तफा अंसारी, महफूज अंसारी, आशिक अंसारी, कुदुस राय, मनीरुदीन अंसारी, शेख शुभान, अब्दुल सतार, शेख अफरोज, रहमतुला अली, शेख मुमतार, इस्तेखार खान, रफीक खान सहित अन्य शामिल थे।

No comments