डाकघर से सोना खरीदने पर मिलेगा ब्याज
रांची। सोना खरीदने पर भी ब्याज मिल सकता
है। यह सुनकर आपको आशचर्य होगा। हालांकि यह शत प्रतिशत सही है। आपको सिर्फ सर्राफा
व्यापारी की जगह राज्य के डाकघरों से सोना खरीदना होगा। वहां से सोना खरीदने पर ब्याज
मिलेगा। डाक विभाग से राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र (सोना) की बिक्री 16 अप्रैल से
शुरू हुई है। निवेशक बंधपत्र लेने के लिए झारखंड के सभी 13 प्रधान डाकघर में 16 अप्रैल से
20 अप्रैल के बीच किसी भी कार्य दिवस में आवेदन दे सकते हैं। बंध-पत्र चार
मई को जारी किया जाएगा। इसमें नॉमिनेशन की सुविधा भी है।
आवेदन के साथ केवाईसी दस्तावेज़ देना होगा। इसमें वोटर आईडी, आधार
कार्ड,
पासपोर्ट, पैन/टैन
कार्ड आदि दे सकते हैं। आवेदन फ़ॉर्म सभी 13 प्रधान डाकघरों में उपलब्ध हैं। लोग कम
से कम एक ग्राम और अधिक से अधिक चार किलोग्राम सोना ले सकते हैं। हिन्दू अविभाजित
परिवार चार किलोग्राम और ट्रस्ट अधिकतम 20 किलोग्राम के मूल्य के स्वर्ण बांड खरीद
सकते हैं। निवेशक नकद/ड्राफ्ट/चेक के माध्यम से बांड खरीद सकते हैं। किसी व्यक्ति
विशेष के नाम से एक वित्तीय वर्ष (अप्रैल से मार्च) में अधिकतम 4 किलो तक का ही
निवेश किया जा सकता है।
डाक महाध्यक्ष ने बताया कि बांड पर वार्षिक 2.50 प्रतिशत
की दर से ब्याज मिलेगा। जारी की तिथि से बांड की अवधि 8 वर्ष है, हालांकि 5वें
वर्ष के बाद निकासी की सुविधा है। बांड पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। रिजर्व
बैंक में सावरेन गोल्ड बांड के लिए 3114 रुपये प्रति ग्राम कीमत तय किया गया है।
यह रेट पिछले हफ्ते के सोने की कीमत के औसत आधार पर तय की गयी है।
No comments