इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल 2 विकेट से जीता
रांची। राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा ग्रांउड में खेले गये एक दिवसीय अंडर 14 क्रिकेट मैच में इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल कांके ने संत थोमस स्कूल, धनबाद को दो विकेट से हराया। संत थोमस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए। इंटरनेश्नल स्कूल के तरफ से फैजान ने 2 विकेट, विशाल ने 1 और तनिष्क ने 1 विकेट लिया। दूसरी पारी में इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल की तरफ से धारदार बल्लेबाजी करते हुए कपिल 24, तनिष्क 27 और अमित 22 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत पर स्कूल के प्राचार्य श्री एसके मिश्रा, उप-प्राचार्या श्रीमति विनिता तिवारी एवं निदेशक एसडी सिंह ने बच्चो को बधाई दी।
No comments