Video Of Day

Latest Post

जेसीआई रांची उड़ान ने अस्‍थाई प्‍याऊ शुरू किया


रांची। जेसीआई रांची उड़ान ने छह अप्रैल को रातू रोड स्थित मोदी हाईट्स में अस्थायी प्याऊ की स्थापना की। कार्यक्रम संयोजिका स्नेहा सर्राफ़ और संतोष तुलस्यान ने सारी व्यवस्था सुचारू रखने की ज़िम्मेदारी ली। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष दीप्ति बजाज, सचिव भावना काबरा, ख़ुशबू जैन, अनिता अग्रवाल, आशु सर्राफ़, रजनी सर्राफ, विनीता सिंघानिया, कोमल झुनझुनवाला सहित अन्‍य सदस्य मौजूद थीं।

No comments