शिक्षा और स्वास्थ्य में काम करने का एमओयू
रांची। आओ हाथ मिलाए संस्था और विकल्प
इंडिया के बीच में छह अप्रैल को एमओयू हुआ। इसके तहत दोनों शिक्षा और स्वास्थ्य के
क्षेत्र में काम करेंगे। इस क्रम में राज्य के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को
प्रीविलेज हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाएगा। इसका उद्देश्य समाज के दबे कुचले लोगों को
सस्ती सुलभ स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना है। यह कार्यक्रम 15 मई से राज्य में
शुरू होगा। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम शिक्षा गुरु और रांची के एचबी रोड स्थित आईपीएमटी
में हुआ। मौके पर आओ हाथ मिलाए संस्था से नाजिश हसन, शादाब आलम और विकल्प इंडिया से जावेद अख्तर, नौफिल
खान, रवि कुमार मुंडा उपस्थित थे।
No comments