Video Of Day

Latest Post

समिति ने पौधारोपण किया


रांची। सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन महिला समिति के सदस्‍यों ने छह अप्रैल को पौधा लगाया। इस क्रम में आयुर्वेदिक पौधारोपण किया गया। मौके पर महिला समिति की अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, संगीता अग्रवालख्, इंदू मारोठिया, इंदू महतो, संगीता अग्रवाल, सीमा मोदी, वीणा महेश्वरी सहित अन्‍य उपस्थित थी।

No comments