मारवाड़ी मंच के समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती
रांची। मारवाड़ी
युवा मंच समर्पण शाखा के सदस्यों ने 20 अप्रैल को कोकर स्थित मेहर आश्रम में बच्चों
के साथ समर कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई तरह के मनोरंजन कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। बच्चों ने इसमें खूब मस्ती की। उन्हें खाद्य सामग्री दी। इस
अवसर पर अध्यक्ष किरण खेतान, सचिव मीना टाईवाला, कोषाध्यक्ष सरिता बथवाल, संयोजक रितु पोद्दार, मनीषा अग्रवाल, अन्नु पोद्दार, श्वेता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
No comments