बीएयू में लंच अवधि का नहीं हो रहा पालन
- प्रशासन ने कर्मियों को फिर याद दिलाया ऑफिस टाईम की
सभी कार्यालय प्रधान का दायित्व है कि अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, वैज्ञानिक और आकस्मिक श्रमिकों के निर्धारित कार्यालय अवधि तक अपने दायित्वों को निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। इसके लिए निर्देशन और पर्यवेक्षण आवश्यक है। इस क्रम में संज्ञान में लाना अपेक्षित है कि भोजन अवकाश की अवधि 1.30 बजे से दो बजे तक है। इसका अनुपालन सही ढंग से नहीं हो रहा है। कुलपति द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, वैज्ञानिक एवं आकस्मिक श्रमिक अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित कार्यालय अवधि का कड़ाई से अनुपालन अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, स्टॉफ ट्रिप के लिए विश्वविद्यालय के सभी संकायों से खुलने वाली बसें प्रत्येक कार्यदिवस को शाम 5.10 बजे खुला करेंगी। कर्मियों का कहना है कि समय का पालन जरूरी है। हालांकि प्रशासन को भी सातवें वेतनमान, एमएसीपी, प्रमोशन, मेडिकल प्रतिपूर्ति आदि के बारे में भी सोचना चाहिए।
No comments