Video Of Day

Latest Post

माहेश्‍वरी महिला समिति ने अनाथ आश्रम को दी सामग्री


रांची। समाज सेवी संस्था माहेश्वरी महिला समिति ने रांची के बरियातू रोड के आरोग्य भवन स्थित करुणा अनाथ आश्रम में फल और वस्त्र का वितरण किया। साथ ही, संस्‍था को बच्चों के लिए दूध पाउडर, जूस और केक भी दिया। छोटे बच्चों के लिए हगीज भी दिया। वर्तमान में आश्रम में 5 महीने से 10 वर्ष तक के लगभग 35 बच्चे रहते हैं। करुणा संस्था से जरूरी खानापूर्ति के बाद बच्चों को गोद भी दिया जाता है।

महिला समिति की अध्यक्ष संगीता चितलांगिया ने कहा कि उनकी समिति हमेशा मदद की सख्त जरूरत वाले संस्‍था की सहायता करती है। इस अवसर पर समिति की सचिव भारती चितलांगिया, विजयश्री साबू, वंदना मारू, कुमुद लाखोटिया, अनिता साबू, सरोज राठी, शारदा लड्ढा, रेणु फलोड, लक्ष्मी चितलांगिया, बिमला, रश्मि साबू, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल सहित अन्‍य उपस्थित थे।

No comments