मारवाड़ी मंच ने गौशाला को दी सामग्री
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा के सदस्यों
ने रांची के हरमू रोड स्थित गौशाला में कई सामग्री दी। इसमें चारा, फल, दाना, सब्जी आदि शामिल हैं।
अध्यक्ष किरण खेतान और सचिव मीना टाईवाला के नेतृत्व में ये सामग्री गौ माता की
सेवा के लिए दी गई है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कविता सोमानी और आशा सर्राफ सहित
रश्मि मालपानी, रंजू मालपानी, मनीषा, डौली, सपना, पूनम सहित
अन्य मौजूद थे।
No comments