Video Of Day

Latest Post

कुरमी महाजुटान की तैयारी पर की बैठक


रामगढ़। झारखंड कुरमी संघर्ष मोरचा के तत्‍वावधान में 29 अप्रैल को होने वाले कुरमी महाजुटान को लेकर गोला प्रखंड के हेमंतपुर स्थित कुरमी धर्मशाला में बैठक हुई। मुख्य अतिथि कुरमी महाजुटान के प्रवक्ता डॉ राजाराम महतो ने कहा कि हमारी भाषा और संस्कृति ही आदिवासियत की पहचान है। हमें इनसे अलग करने की साजिश चल रही है। पहचान को मिटाने के लिये हमें अपने हक से वंचित किया गया है। कुरमी समाज को अपने हक के लिये कुरमी महाजुटान में लाखों लाख की संख्या में मोरहाबादी में जुटेंगे। महाजुटान देश की राजनीति को प्रभावित करेगा।
मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर महतो ने कहा कुरमी समाज ने झारखंड राज्य के लिये काफी बलिदान दिया है। षडयंत्र कर हमें अपने अधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। हम आदिवासी हैं। हमारे पास सभी तरह के साक्ष्य हैं। राज्य के 42 विधायकों का सर्मथन से यह साबित हो गया कि हमारा मुद्दा जायज है। अतः सरकार को अविलंब कुरमी/कुड़मी जाति को सूचीबद्ध करना चाहिये। महिला नेत्री प्रो पार्वती देवी ने कहा कि कुरमी जाति अपने हक और अधिकार की लडा़ई के लिये सजग हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश महतो ने किया। सभा में प्रो भुवनेश्वर महतो, महानंद महतो, मुखिया गणेश महथा, मनोज कुमार, मुकेश कुमार महतो समेत अन्‍य उपस्थित थे।

No comments