Video Of Day

Latest Post

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एएनएम को निलंबित किया


  • पलामू में टीका से बच्‍चों की मौत का मामला
रांची। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एएनएम द्रौपदी पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। प्रधान स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने बताया कि 7 अप्रैल को पलामू जिले के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और लाइंगा उप केंद्र गांव में नियमित टीकाकरण के तहत 11 बच्चों को टीका लगाया गया। इसमें 5 लड़के और 6 लड़कियां थी तीन बच्चे को PENTA, IPV, OPV MEASLES, JE और DPT के टीके उम्र के अनुसार दिए गए थे। 11 बच्चों में 4 बच्चों संजू कुमारी, उज्जवल कुमार और आर्यन कुमार की मृत्यु 8 अप्रैल की सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई। वही आयुष कुमार की मृत्यु 8 अप्रैल को 2.30 बजे दिन में हुई। पलामू के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 7 अप्रैल को 13,702 बच्चों का टीकाकरण किया गया, जिनमें अन्य किसी पर प्रतिकूल घटना नहीं हुई।

पाटन में हुई इस घटना की संपूर्ण जांच के लिए एक विशेष राज्य स्तरीय जांच समिति पलामू के पाटन भेजी गई है। टीम के द्वारा एएनएम और शीत श्रृंखला स्थल एवं अन्य संबंधित जानकारी हासिल की गई। जांच दल के द्वारा शीत श्रृंखला और टीके मानक के अनुरूप ही पाए गए। राज्य में इस्तेमाल किए गए वायल और उसी बैच के 2 वायल कसौली हिमाचल प्रदेश जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतक बच्चों के विसरा ((VISCERA) को भी जांच के लिए भेजा गया है। विशेषज्ञों के समूह द्वारा भेजे जाने वाले जांच प्रतिवेदन प्रतीक्षित है।

No comments