सेना में भर्ती कराने के नाम पर पैसा ठगने वाला दलाल पकड़ाया
रांची। सेना में भर्ती
कराने वाला दलाल आर्मी इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़ गया। रविवार को 17 आर्मी
इंटेलिजेंस की सूचना पर लालपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम महाबीर
लोहरा है। वह भूतपूर्व सैनिक है। सेना भर्ती में आये अभियार्थी से 20,000 हजार रुपये घूस लेते रंगे
हाथों पकड़ा गया। बताया जाता है कि इसकी रेकी पिछले कई दिनों से 17 कोर के
इंटेलिजेंस की टीम कर रही थी। इंटेलिजेंस की ओर से इस संबंध में कई लोगों से सूचना
भी हासिल की गई थी। ये दलाल सेना में भर्ती के लिए आये अभियर्थियों को सेना में
भर्ती कराने के नाम पर जाल में फंसाता था। इसके बाद उससे रुपये ऐंठता था। इस दलाल
के पास से आर्मी इंटेलिजेंस को भर्ती से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। सेना के अफसरों ने युवकों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती काबिलियत के आधार पर होती है। कोई उनसे पैसे की मांग करता है उसपर भरोसा नहीं करें। इसकी शिकायत करें।
No comments