Video Of Day

Latest Post

रिजर्व में रखे मतदान कर्मियों को नहीं दिया पैसा, हुआ हंगामा


रांची। नगर निकाय चुनाव कराने के लिए इन कर्मियों को चुना गया था। अलग-अलग दिनों में बुलाकर उन्‍हें ट्रेनिंग दी गई। रविवार की शाम मोरहाबादी में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। बताए गए समय पर सभी पहुंच गए। अंतिम दिन कहा गया कि उन्‍हें रिवर्ज कोटे में रखा गया है। उनसे यह भी कहा गया कि अपने निर्वाचन ऑफिसर से पेपर ले लें। तभी उन्‍हें पैसा मिलेगा। पेपर ले लेने के बाद कहा गया कि सोमवार की सुबह कंट्रोल रूम में अाएं। वहां हाजिरी बनाकर पैैैैसा दिया जाएगा। इसके लिए उन्‍हें सुबह पांच बजे ही बुला लिया गया। यहां आ जाने पर कहा गया कि पैसे का आवंटन नहीं किया गया है।

आवंटन मिलते उन्‍हें बुलाकर पेमेंट कर दिया जाएगा। उनके कार्यालय में भी भेज दिया जाएगा। अब सभी घर जा सकते हैं। पैसे की मांग करने पर उनसे कहा जा रहा है कि श्रमदान समझकर छोड़ दें। कई कर्मी वहां से चले गए। काफी लोग वहीं जमे हुए हैं। कर्मियों का कहना है कि अावंटन आने के बाद ही ऑफिसर से पेपर लेने को कहा गया होगा। अब सभी पल्‍ला झाड़ना चाह रहे हैं। इससे नाराज कर्मियों ने हंगामा किया।

ऐसे क‍र्मियों की संख्‍या करीब दो हजार है। ये शहर के अलग-अलग विभाग और कार्यालय में काम करते हैं। उन्‍होंने कहा कि हर चुनाव में रिजर्व में रखने गए क‍र्मियों को भी पैसा दिया जाता है। इसका भुगतान चुनाव में लगाए गए कर्मियों के साथ ही किया जाता है। इस बार नई व्‍यवस्‍था लागू की जा रही है। उन्‍हें आशंका है कि पैसे का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि निर्देश के आलोक में सभी समय से प्रशिक्षण में आए। आने-जाने में उनका अपना खर्च हुआ। इसके बाद भी पैसे का भुगतान नहीं करना अनुचित है।

No comments