Video Of Day

Latest Post

एसटीए की बैठक अब 24 अप्रैल से


रांची। राज्‍य परिवहन प्राधिकारी (एसटीए) की 17 और 18 अप्रैल को होने वाली बैठक स्‍थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 24 और 25 अप्रैल को होगी। इस बाबत संयुक्‍त परिवहन आयुक्‍त ने आदेश जारी किया है। उनके अनुसार प्राधिकारी के अध्‍यक्ष के आदेश से तारीख में परिवर्तन किया गया है। बैठक में राज्‍य के परिवहन संबंधी मुद्दों पर चर्चा होती है।

No comments