चौंकिए नहीं, एक रुपये में मिलता है ये भी
- झारखंड सरकार की पहल से एक रुपये में लाखों की संपत्ति की मालकिन हो रही महिलाएं
जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में एक रुपये की राशि देकर 53,517 महिलाएं मकान/जमीन की मालकिन बन चुकी है। इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकार ने महिलाओं के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री करने की नई योजना शुरू की है। इसका बेहतर रूझान मिल रहा है। लोगों कहना है कि मकान/जमीन की रजिस्ट्री लोकेशन के हिसाब से पैसे लगते है। कई बार हजारों रुपये लग जाते हैं। सरकार की इस पहले से उन्हें काफी राहत मिली है। बची हुई राशि का उपयोग किसी अन्य काम में कर पा रहे हैं।
यही नहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के
तहत अब तक राज्य की 12 लाख नौ हजार 919 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। केंद्र
सरकार की इस योजना में झारखंड सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाया है। कनेक्शन के साथ उन्हें
पहला गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा भी मुफ्त दे रही है। देश में ऐसा करने वाला झारखंड
एकमात्र राज्य है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के
अंतर्गत अप्रैल 2018 तक राज्य के बचे हुए लाभुकों तक
अभियान चलाकर एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा देने का निर्देश दिया है।
No comments