Video Of Day

Latest Post

बीआईटी मेसरा में पुरस्‍कार वितरण का आयोजन


रांची। बीआईटी मेसरा मेें न्यूज एंड पब्लिकेशन सोसाइटी द्वारा न्यूज एंड पब्लिकेशन सोसाइटी पुरस्कार का नैपसा का आयोजन दस अप्रैल को किया गया। इसमें विभिन्‍न कलाओं में निपुण कलाकार, खिलाड़ी, गायक, लेखक, अभिनेता और वक्‍ताओं को बेहतर काम के लिए नवाजा गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत में नैपसा के सिद्धांत और उद्देश्‍यों के बारे में बताया गया। इसके बाद वार्षिक न्‍यूज लेटर का विमोचन हुआ। डीन डॉ महेश चंद्रा और संकाय सलाहकार प्रो विजय नाथ ने अपने विचार रखें। पुरसकार वितरण समारोह के बीच डांस, म्‍यूजिक और ड्रामा क्‍लब द्वारा अपनी प्रस्‍तुती दी गई।

No comments