पार्टी विरोधी काम करने पर राजद के नेता निलंबित
रांची। नगर निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने पर राष्ट्रीय जनता दल के दो नेताओं
को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। अनुशासन समिति के संयोजक गिरधारी गोप
ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम चुनाव में उप महापौर के अधिकृत
प्रत्याशी अफरोज आलम हैं। प्रदेश सचिव रानी कुमारी भी उप महापौर पद पर खड़ी हो गई
है। चुनाव लड़ने के आरोप में रानी को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता
से निलंबित कर दिया है। इसी तरह बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो नगर परिषद में उपाध्यक्ष
पद के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मो इमरान हैं। उनके विरुद्ध प्रचार करने
के आरोप में पार्टी के नेता ज्ञानेश्चर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से दल के प्राथमिक
सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
No comments