जीएम से आगे के पद पर भी प्रोन्नत होंगे कोयला अफसर
रांची। कोल इंडिया और सहायक कंपनियों के अफसर जीएम
(ई-8) से आगे के पद पर भी प्रोन्नत होंगे। उन्हें ई-8ए (पूर्व के सीजीएम के समकक्ष)
में प्रोन्नति दी जाएगी। उपलब्ध रिक्ति और सलेक्शन कम डीपीसी के आधार पर उन्हें
प्रमोशन दिया जाएगा। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कोलकाता में इंटरव्यू हो
रहा है। इसकी समय और तिथि जारी कर दी गई है। सभी कंपनियों के सीएमडी और निदेशक कार्मिक
को इसकी सूचना दी गई है। संबंधित अफसरों को तय समय पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया
गया है।
इन संवर्गों का इंटरव्यू
माइनिंग, सिविल, इएंडएम, मार्केटिंग एंड सेल्स, कार्मिक, वित्त, मेडिकल, उत्खनन, एमएम, सिस्टम एंड ईडीपी, टेलीकम्युनिकेशन, जियोलॉजी। उपलब्ध वेकेंसी का कट ऑफ डेट 30 सितंबर 2017 है।
खत्म
हो गया था सीजीएम पद
पहले
कोल इंडिया में मुख्य महाप्रबंधक (ई-9) का पद हुआ करता था। करीब एक दशक पूर्व
इसे खत्म कर दिया गया था। तब कहा गया था कि सीजीएम के पद पर प्रोन्नति पाए बने रहेंगे।
भविष्य में किसी को इस पद पर प्रोन्नति नहीं दी जाएगी। अफसरों की शिकायत थी कि वे
वर्षों एक ही पद पर काम करते रहे हैं। निदेशक का पद सीमित है। उसपर कुछ ही अधिकारी
का चयन हो सकता है। ऐसे में मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोन्नति देना जरूरी है।
अधिकारियों
की संख्या और इंटरव्यू शिड्यूल
संवर्ग
संख्या तारीख
माइनिंग 40 24
अप्रैल
माइनिंग 40 25 अप्रैल
माइनिंग 40 26
अप्रैल
माइनिंग 40 27
अप्रैल
माइनिंग 30 28
अप्रैल
सिविल 07 28
अप्रैल
ईएंडएम 13 29 अप्रैल
मार्केटिंग 01 29
अप्रैल
वित्त 03 29
अप्रैल
कार्मिक 03 29
अप्रैल
मेडिकल
स्पे. 04 29
अप्रैल
उत्खनन 12 30
अप्रैल
एमएम 06 30
अप्रैल
सिस्टम 02 30
अप्रैल
टेली 01 30
अप्रैल
जियोलॉजी 02 30
अप्रैल
No comments