Video Of Day

Latest Post

'राजी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, भारत पाकिस्तान के बीच फंसी 'आलिया भट्ट'

मुंबई। आलिया भट्ट की नई फिल्म 'राजी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इससे पहले फिल्म का फिल्म का टीजर पोस्टर भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आलिया दमदार लुक में नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में विक्की कौशल पति की भूमिका में नजर आएंगे।
इस ट्रेलर की शुरुआत भारत-पाक तनाव के साथ शुरु हो रही है। ट्रेलर में आलिया के कई इमोशनल सीन्स दिखाई दे रहे हैं। आलिया बूरी तरह से रोती हुई नजर आ रही हैं।

क्या है कहानी

  • इस फिल्म की कहानी साल 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसकी डायरेक्‍टर मेघना गुलजार है। 
  • फिल्म 'राजी' कश्मीरी लड़की की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित बताई जा रही है। लड़की के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से करा देते हैं।
  • शादी का मकसद सिर्फ यही होता है कि राजी पाक रहकर भारत के लिए जासूसी कर सकें। 
  • फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग' सहमत पर आधारित है। 
  • डायरेक्टर के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है।

No comments