Video Of Day

Latest Post

एसईसीएल के सीएमडी का फिर निकला विज्ञापन


रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सीएमडी की नियुक्ति का फिर विज्ञापन निकाला गया है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए 27 अप्रैल तक आवेदन मांगा है। यह पद एक जुलाई 2018 को खाली होने वाला है। शिड्यूल बी के इस पद का वेतनमान 75 हजार से 90 हजार रुपये हैं।

बताते चलें कि पिछले 15 फरवरी को इस पद के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने एसईसीएल के सीएमडी के लिए इंटरव्‍यू लिया था। इसमें विभिन्‍न कंपनियों के सात अफसरों ने हिस्‍सा लिया था। बोर्ड ने किसी भी अधिकारी को उस पद के योग्‍य नहीं पाया था। बोर्ड ने और उम्‍मीदवार को देखने की अनुशंसा मंत्रालय से की थी।

No comments