Video Of Day

Latest Post

ईम्का ने निभाया सामाजिक दायित्व, बांटी पाठ्य सामग्री

रांची। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युेनिकेशन अल्युमिनी एसोसिएशन (ईम्का) झारखंड चैप्टर के सदस्यों ने 14 अप्रैल को सामाजिक उत्त‍रदायित्व निभाया। इसके तहत उन्होंने रांची शहर के मेकॉन खटाल के आसपास रहने वाले गरीब बच्चों को पठन-पाठन सामग्री बांटी।
इसके तहत 30 से अधिक बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी, किताब, रबर आदि दी। सभी को चॉकलेट भी दिया गया। बच्‍चों को पढ़ने और अच्‍छे नागरिक बनने की सलाह दी। अध्‍यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन ने पिछले दिनों सामाजिक गतिविधि के तहत गरीब बच्चों को पठन-पाठन सामग्री बांटने का निर्णय लिया था।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी यह काम जारी रहेगा। पांच जून को पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों को पौध सामग्री बांटी जाएगी। साथ ही, पौधारोपण भी किया जाएगा।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के राजेश कुमार, केंद्रीय विश्विद्यिालय के डॉ देवव्रत सिंह, अ‍मित कुमार गुप्ता, प्रणव प्रत्युष दास, पूजा अमृता उरांव, कुमार राजेश भी मौजूद थे।

No comments