विद्यार्थियों ने आग से बचाव का तरीका जाना
रांची। राजधानी के पुंदाग स्थित डीएवी स्कूल
में विद्यार्थियों को आगे से बचने की जानकारी दी गई। गुरूवार को अग्निशमन सप्ताह के
दौरान अग्निशम डोरंडा से अधिकारी स्कूल में आए। उन्होंने बच्चों को आग से बचने के
साथ-साथ इसे बुझाने की जानकारी दी। आग लग जाने की स्थिति में किए जाने वाले उपायों
के बारे में बताया। इन बातों की व्यवहारिक जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल
की प्राचार्य श्रीमती तनुजा पानीग्राही के साथ स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी
मौजूद थे।
No comments