तंबाकू छोड़ने की सलाह देगा ये टॉल फ्री नंबर
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू
उत्पाद पैकेटों पर नई विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। यह
एक सितंबर 2018 से प्रभावी होगा। विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी के नए नियमों के अनुसार
तंबाकू सेवन की आदत त्यागने के लिए एक फोन नंबर का उल्लेख करना होगा। यह फोन नंबर
तंबाकू सेवन करने वालों में जागरूकता बढ़ाएगा। सरकार का मानना है कि इससे तंबाकू छोड़ने
की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। नई विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी दोनों ही
प्रकार के तंबाकू उत्पादों ( धुआंयुक्त और धुआंरहित) पर लागू होगी।
तंबाकू सेवन की आदत छोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर (1800-11-2356) है। यह तंबाकू छोड़ने की सलाह देने के साथ-साथ तरीके भी बताएगा। वैश्विक
व्यस्क तंबाकू सर्वेक्षण (जीएटीएस-2,
2016-17) के अनुसार 15
वर्ष और इससे अधिक उम्र के तंबाकू सेवन करने वाले
लोगों ने पैकेटों पर स्वास्थ्य चेतावनी को देख कर इसे छोड़ने के बारे में सोचा है।
इनमें 61.9 प्रतिशत सिगरेट पीने वाले,
53.8 प्रतिशत बीड़ी पीने वाले और 46.2 प्रतिशत धुआंरहित
तंबाकू का सेवन करने वाले शामिल हैं।
उक्त अधिसूचना और चेतावनी का प्रिंट किया
जाने वाला संस्करण मंत्रालय की वेबसाइट www.mohfw.gov.in. पर उपलब्ध है। क्षेत्रीय भाषाओं में यह चेतावनी मंत्रालय की वेबसाइट
पर जल्द ही उपलब्ध होगी। एक सितंबर, 2018 से नई विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी लागू होगी। वर्तमान की विशिष्ट
स्वास्थ्य चेतावनी 31 अगस्त 2018 तक लागू रहेगी।
No comments