Video Of Day

Latest Post

कोयला हड़ताल को लेकर प्रबंधन ने उठाए ये कदम


रांची। केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने कोयला उद्योग में 16 अप्रैल को हड़ताल का नोटिस दिया है। इसमें सीटू, एचएमएस, बीएमएस, एटक और इंटक शामिल हैं। हड़ताल के मद्देनजर प्रबंधन ने भी कई तरह के कदम उठाएं हैं। इस बाबत कोल इंडिया के महाप्रबंधक (एमपी एंड आईआर) ने सभी कंपनियों के निदेशक कार्मिक को पांच अप्रैल को पत्र भेजा है। उसमें हड़ताल को लेकर उठाए जाने वाले कदमों का जिक्र किया है।

हर स्‍तर पर हो जेसीसी की बैठक
मुख्‍यालय,एरिया और यूनिट स्‍तरपर संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्‍य के अधिकारियों संपर्क में रहने को कहा गया है। ड्यूटी पर आने को इच्‍छुक वर्कर को पर्याप्त सुरक्षा देने का आदेश है। कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने, औद्योगिक अशांति के संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्‍ध कराने को कहा गया है। जरूरी सेवाओं को बहाल रखने के लिए और तोड़फोड़ से बचने के लिए प्रतिष्ठान में जरूरी सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।

नियंत्रण कक्ष की स्‍थापना
मुख्यालय, क्षेत्र और यूनिट स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना 15 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 17 अप्रैल को 11 बजे तक करने को कहा गया है। इसी तरह का नियंत्रण कक्ष कोल इंडिया मुख्‍यालय में भी काम करेगा। कोल इंडिया के कंट्रोल रूम को पूरी तरह काम करने वाली यूनिटों की संख्या, आंशिक और काम नहीं करने वाली यूनिटों की संख्‍या बतानी है। शिफ्ट के आधार पर हड़ताल के दिन उपस्थिति, उत्पादन, प्रेषण की जानकारी देनी है। एक सप्‍ताह पहले से हड़ताल के दिन की तुलनात्‍मक रिपोर्ट भी भेजनी है। शिफ्ट वार एमआर, टीआर, पीआर कर्मचारी, ऑन रोल उपस्थिति की जानकारी देनी है। छुट्टी, बीमार और हड़ताल में शामिल क‍र्मियों की सूचना भी देनी है।

No comments