Video Of Day

Latest Post

वाईजमैन क्‍लब के हेल्‍थ कैंप में 175 का ईलाज


रांची। वाईजमैन क्‍लब ऑफ रांची कैपिटाल के तत्‍वावधान में शुक्रवार को फ्री मेडिकल हेल्‍थ चेकअप और ट्रीटमेंट कैंप आयोजित किया गया। यह खूंटी जिले के डुगडुगिया के सहयोग गांव में लगाया गया। जिले के सामु‍दायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के डॉक्‍टरों 175 बच्‍चों की जांच की। बच्‍चे आसपास के गांवों के थे। नर्सों ने इसमें सहयोग किया। दवा, लंच सहित अन्‍य सामग्री क्‍लब ने उपलब्‍ध कराए थे। बच्‍चों को भ्‍ााेेजन भी कराया गया।

No comments