Video Of Day

Latest Post

कैपिटोल हिल में शुरू हुई दो दिवसीय प्रदर्शनी


रांची। आईना की दो दिवसीय प्रदर्शनी रांची के होटल कैपिटोल हिल में 11 से शुरू हुई। इसका उद्घाटन प्रीति होमकर ने किया। इस अवसर पर चैंबर अध्‍यक्ष रंजीत गाड़ोदिया भी मौजूद थे। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक चल रही है। इसमें करीब 90 स्‍टॉल लगे हैं।
रांची सहित दिल्‍लीकोलकातामुंबईनागपुरचंडीगढ़रायपुरधनबादभुनेश्‍वरजयपुर आदि शहरों की महिला उद्यमी अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर रही हैं। प्रदर्शनी की संयोजिका अनिता खिरवालनीलम मोदीप्रीति रामसीसरिया और रूचि झुनझुनवाला ने बताया कि संस्‍था दो सालों से इसका आयोजन कर रही है।
यहां डिजाईनर एवं गोटा पति प्रिंटस की साडि़यांसूटफुट वेयरबैगफैंसी बेड कवरज्‍वेलरी आदि मिल रहे हैं। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्‍क है।

No comments