Video Of Day

सीसीएल में मतदान के दिन 16 अप्रैल को ऐसे रहेगी छुट्टी


रांची। सीसीएल के मतदान के दिन 16 अप्रैल को कर्मियों की कई तरह से छुट्टी दी जाएगी। राज्‍य निर्वाचन आयोग और क्रामिक विभाग के आदेश के आलोक में कंपनी के महाप्रबंधक (प्रशासन) बिमलेश कुमार ने 15 अप्रैल को आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक कंपनी मुख्‍यालय दरभंगा हाउस में उस दिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। यानी ऑफिस पूरी तरह बंद रहेगा। 
उत्‍पादन इकाई, गांधीनगर अस्‍पताल सहित अन्‍य अस्‍पताल में कर्मियों को वोट देने के लिए पूरा वक्‍त दिया जाएगा। हालांकि ये बंद नहीं रहेंगे। इसी तरह, आवश्‍यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को भी वोट देने के लिए प्रर्याप्‍त समय दिया जाएगा। आदेश में लिखा है कि यह सक्षम अनुमोदन के बाद जारी किया जा रहा है। आदेश की प्रति सभी क्षेत्रों के जीएम, अस्‍पताल सहित अन्‍य जगहों को भेजी गई है।

No comments