Video Of Day

Latest Post

पेपर लीक मामले में एबीवीपी ने निकाला विरोध मार्च

रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रांची महानगर के सदस्यों ने रविवार को सीबीएसई पेपर लीक मामले पर रांची विश्वविद्यालय गेट से अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला।मार्च के दौरान संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने छात्रों के भविष्य और उनकी मेहनत का मजाक बनाया है। लाखों छात्रों का भविष्य इस बोर्ड से जुड़ा है। पेपर लेकर अपनी विश्वसनीयता को खुद कटघरे में खड़ा किया है। अब तक नैतिकता के आधार पर चेयरमैन श्रीमती अनीता करवाल को त्याग पत्र दे देना चाहिए था। केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य को गंभीरता से लेते हुए तुरंत चेयरमैन पद से हटाए।

सीबीएसई की गलती से लाखों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीबीआई जांच करानी चाहिए। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोहराया नहीं जाए। छात्र निश्चित होकर परीक्षा दें। देश के सभी बोर्ड परीक्षा एवं प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा को कड़ी निगरानी में कराया जाए। इस मार्च के दौरान छात्रों ने सीबीएसई चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की। नारेबाजी की गई।

परिषद के प्रदेश सह मंत्री आशुतोष सिंह ने कहा कि सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर छात्र संगठन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस विषय पर राजनीति कर रहे हैं, जो गलत है। इस तरह के गंभीर विषय पर छात्रों की समस्या का समाधान निकालना चाहिए। राजनीति नहीं करना चाहिए। इस मामले में केंद्र सरकार जल्द से जल्द सीबीआई जांच करें। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।

इस मार्च के दौरान संगठन के विभाग संयोजक मोनू शुक्ला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिंह राजपूत, कृष्णा मिश्रा, आशुतोष कुमार, सौरभ बोस, अभय कुमार, कंजलोचन गुप्ता, आकाश कुमार मोनू, मधु कुमारी, श्यामानंद पांडे, अशोक मुंडा आदि मौजूद थे।

No comments