Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी युवा मंच ने पौधारोपण किया

रांची। मारवाड़ी युवा मंच सर्मपण शाखा ने सुकरहुटु ग्राम स्थित गौशाला में गायों के पीने के पानी की व्यवस्था की। पीने के पानी की व्यवस्था के निर्माण का उदघाटन रविवार को समाजसेवी मनीष पालड़ीवाल ने सपत्नी पूजन कर किया। इसके बाद मंच के सदस्योंं ने सुकरुहुटु ग्राम में 'अप्रैल कूल त्यौहार' मनाते हुऐ 11 फलदार पौधोंं के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नेहा पटवारी, सचिव अनु पोद्दार, कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, संयोजक ममता गोयल, सुमन मंगल, निर्मला बगडि़या, विनता विहानी भी उपस्थित थी।

No comments