Video Of Day

Latest Post

एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी को लगी गोलियां

रांची। चान्हो थाना क्षेत्र के पंडरी के सिंदवार टोली में रविवार सुबह 7 बजे के करीब पुलिस और कुख्यात अपराधी रोपना उरांव के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान रोपना को सीने में तीन गोलियां लगी है। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, रोपना का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर इसी साल 13 जनवरी को अपने साले तक की हत्या करने का आरोप है।

बाइक से बरामद किया गया डेढ़ किलो का बम
पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रोपना उरांव सिंदवार टोली में ठहरा हुआ है। पुलिस उसे अरेस्ट करने पहुंची। रोपना की जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी, उसने कारबाइन से फायरिंग शुरू कर दी। उसने पुलिस पर बम फेंककर बाइक से भागने का भी प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उसपर फायरिंग की। गोली लगने से रोपना जख्मी हालत में वहीं गिर गया। पुलिस फौरन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंची और भर्ती करवाया। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। रोपना की बाइक से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया। लगभग डेढ़ किलो वजनी इस बम को झारखंड जगुवार से आए बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया।

पत्नी का मोबाइल नंबर नहीं मिलने पर की थी साले की हत्या
बताते चलें कि चान्हो थाना क्षेत्र के पतरातू-महुआटोली में 13 जनवरी की रात रोपना उरांव ने अपने साले मुन्ना उरांव (25 ) को गोली मारने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी थी। रोपना ने अपने दो साथियों की मदद से घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया था। रोपना ने अपने ससुराल के अन्य संबंधियों को भी जान से मारने की धमकी दी थी। मुन्ना की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसका एक साल का बेटा है।

प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी छुप कर रहती है पटना में
परिजनों के अनुसार, रोपना की पत्नी फूलमनी चार साल से अपने पति से अलग रह रही है। रोपना अक्सर पत्नी और अपने बच्चों के साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। इससे परेशान होकर फूलमनी ससुराल छोड़ कर काम करने बाहर चली गई है। वह पटना में ईंट भट्टे में काम कर रही है। जेल से निकलने के बाद रोपना, अपने साले मुन्ना से उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था। नंबर नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी।

राजकिशोर व मांस व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी है रोपना
चान्हो पुलिस के अनुसार आरोपी रोपना का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2011 में राजकिशोर भारती हत्याकांड, मछली व्यवसायी मुंसफ अंसारी हत्याकांड और अपने ही गांव की वृद्धा की हत्या के आरोप में वह जेल जा चुका है। हाल ही में वह आर्म्स एक्ट मामले में जेल गया था। फिर जमानत पर जेल से बाहर आया था।

No comments