मूक बधिर बच्चों को सामग्री दी
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण
महिला शाखा के सदस्यों ने मंगलवार को पहाड़ी टोला स्थित सृजल हेल्प स्कूल में मूक
बधिर बच्चों को सामग्री दी। बच्चों के बीच खेल का कार्यक्रम भी हुआ। सभी सदस्यों
ने बच्चों को उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अध्यक्ष किरण खेतान, सचिव मीना
टाईवाला, कोषाध्यक्ष सरिता बथवाल, कार्यक्रम
संयोजक कविता सोमानी, सुमन जालान के साथ डिंपल अग्रवाल, सुमिता लाट, कंचन सोमानी, अन्नु
पोद्दार, ममता पिवानिया, राधा ड्रोलिया सहित अन्य मौजूद थे।
No comments