Video Of Day

Latest Post

डीपीएस के अंकित को मिले 93 फीसदी अंक


रांची। डीपीएस रांची के अंकित राज को कॉमर्स में 93.4 फीसदी अंक मिले हैं। वह विदेश से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहता है। अंकित ने 10वीं तक की पढ़ाई सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी से की थी। दसवीं में 10 सीजीपीए लाने के बाद 11वीं में उन्होंने डीपीएस में कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिला लिया था। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में कम अंक के कारण रिजल्ट का प्रतिशत थोड़ा घटा है। अंकित कहते हैं कि वह मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यही कारण है कि जेवियर कॉलेज ऑफ कोलकाता से उन्होंने बीबीए की पढ़ाई करने का मन बनाया है। यहां से एमबीए की पढ़ाई करने वह जर्मनी जाएंगे। शनिवार को जारी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा परिणाम में झारखंड के छात्रों ने बेहतरीन सफलता अर्जित की है। अंकित ने बताया कि उसकी सफलता में उनके पिता डॉ अभय कुमार सिंह, मां मंजू देवी और बहन का बड़ा योगदान रहा है। अपनी सफलता पर उन्‍होंने परिजनों, डीपीएस के शिक्षक विशेषकर स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह और अपने मित्रों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

No comments