Video Of Day

Latest Post

पोबी पंचायत में नवनिर्मित नाला का उदघाटन


गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित पांडेय टोला में चौदहवीं वित्त से नवनिर्मित नाला का उद्घाटन शनिवार को हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुखिया नकुल कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य सीतीया देवी, आजसू कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव, जैव विविधता प्रबंधन समिति अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़ा।

मुखिया ने कहा कि जमुआ प्रखंड के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी और मंत्री सदानंद प्रसाद की जन्म और कर्मस्थली रही पोबी पंचायत में विभेद रहित पारदर्शिता, दूरदर्शिता और सामुदायिक सहभागिता के तहत सर्वांगीण विकास करना है। इस दिशा में कृतसंकल्पित हैं। मौके पर अभिकर्ता गंगाधर पांडेय, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मंदाकिनी पांडेय, सचिव नंदकिशोर पांडेय, वार्ड सदस्य विजय किशोर पांडेय, अनिल कुमार गोस्वामी, दिलीप कुमार पासवान, इफ़्तेख़ार आलम, विवेकानंद प्रसाद, मनीष सिन्हा, सुरेश दास, पवन तनय, सुरेंद्र कुमार राणा, सुखदेव स्वर्णकार, रामदुलार पांडेय आदि मौजूद थे।

No comments