Video Of Day

बीएयू वैज्ञानिक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने यूके गये


रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के विश्वविद्यालय प्राध्यापक सह मुख्य वैज्ञानिक डॉ राकेश कुमार अंतरराष्‍ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने यूनाइटेड किंगडम गए। रोथाम्स्तेद रिसर्च केंद्र में 21 से 23 मई तक दीर्घकालीन उर्वरक प्रयोग विषयक कार्यशाला होगी। रोथाम्स्तेद रिसर्च केंद्र को दीर्घकालीन उर्वरक प्रबंधन का जनक कहा जाता है। इस केंद्र ने 175 वर्ष पहले इस तकनीक को दुनिया के सामने रखा था। कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय पादप पोषण संस्थान (आईपीएनआई) के सहयोग से आयोजित की गई है। इसमें डॉ राकेश कुमार झारखंड में विविध फसलों पर स्थान विशेष पोषक तत्व प्रबंधन पर किये गए शोध कार्यो पर शोध लेख प्रस्तुत करेंगे। डॉ कुमार ने वर्ष 2009 से बीएयू में आईपीएनआई अंतरराष्ट्रीय परियोजना में चावल-गेहूं और मकई अंतरवर्ती फसल प्रणाली में पोषक तत्व प्रबंधन पर शोध किया है।

No comments