सीसीएल में योग उत्सव के आयोजन की शुरुआत
रांची। कोल इंडिया
की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची स्थित मुख्यालय के ’विचार
मंच’ में 18 मई से योग उत्सव की
शुरुआत हुई। कंपनी के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने रामकृष्ण मिशन के योग
प्रशिक्षक स्वामी प्रीतम वाणिक का स्वागत किया। योग उत्सव के पहले दिन स्वामी
प्रीतम वाणिक ने कर्मियों को कपाल भाती, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम
जैसे योगाभ्यास कराए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन दोपहर एक बजे से दो बजे
के बीच में योगाभ्यास कराया जायेगा। कोई भी इच्छुक कर्मी इस योग उत्सव में भाग ले
सकते हैं। स्वामी प्रीतम होटवार, रांची स्थित
खेलगांव केन्द्र में भी योग का प्रशिक्षण दे रहें हैं। कार्यक्रम के पहले दिन महाप्रबंधक
(एचआरडी) जीएस भाटी, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) एस बक्शी, पी
भट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
No comments