Video Of Day

नेक्‍सा ने किया इग्निस का रोड शो


रांची। मारूति सजुकी नेक्‍सा और प्रेमसंस नेक्‍सा ने रोड शो कावेलकेड का आयोजन किया। इसकी शुरुआत नेक्‍सा के रिजनल मैनेजर अवदिश सोढी और प्रेससंस नेक्‍सा बरियातू के जीएम विवेक गुप्‍ता ने झंडी दिखाकर की। तीन दिनों तक 10 गाडि़या शहर के विभिन्‍न इलाकों में शो करेगी। लोगों को इग्निस के बारे में जागरूक करेगी। रिम्‍स कैंपस में पहला शो शुक्रवार को हुआ। इसमें एसबीआई के चीफ मैनेजर विपिन गुप्‍ता ने भी हिस्‍सा लिया। करीब 50 लोगों ने गाड़ी के बारे में पूछताछ की। इग्निस ऑटोमेटिक वर्जन में भी उपलब्‍ध है। शो के दौरान विभिन्‍न तरह की प्रतियोगिताएं की जाएगी। विजेताओं को पुरस्‍कृत किया जाएगा।

No comments