Video Of Day

Latest Post

हाथियों ने फिर मचाया आतंक, एक की जान ली


रांची। राज्‍य में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को हाथी ने एक की जान ले ली। कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक रामगढ़ में सुबह लगभग 5 बजे दो हाथियों ने एक बृद्ध महिला की जान ले ली। घटना रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना के चोपादरु बस्ती की है। यह राष्‍ट्रीय राजमार्ग 23 के गोला पेटरवार के बीच में है। मौके पर वन विभाग की ओर से प्रभावित परिवार को 50 हजार रुपये नकद दिया गया। इतनी ही राशि बाद में दी जाएगी। उधर, चांडिल थाना क्षेत्र के मानिकोई गांव में हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों का घर तोड़ा डाला। स्‍थानीय ग्रामीणों के अनुसार आए दिन हाथियों का हमला गांव में होता रहता है। उनके मुताबिक हाथियों का झुंड मानिकोई पुल के पास देखा गया।

No comments