बैंक लुटेरों पर उलटा पड़ा दांव
पलामू। बैंक लुटेरों
पर दांव उलटा पड़ गया। पुलिस की सतर्कता और स्थानीय लोगों की सक्रिया के कारण उनकी
योजना सफल नहीं हो सकी। उनकी बैंक लूट की घटना नाकाम हो गई। लुटेरे हथियार छोड़ वहां
से फरार हो गए। घटना वनांचल ग्रामीण बैंक तरहसी की है। बैंक लूटने तीन अपराधी आए थे। पुलिस की चौकसी और स्थानीय
लोगों की सक्रियता से बैंक लूटने आये
अपराधी घटना को अंजाम नही दे सके। भागने के क्रम में साथ में लाए उनका एक देशी पिस्तौल, एक देशी कारबाईन समेत एक बैग पैक छूट गया। तरहसी पुलिस की गश्ती पार्टी और पाटन इंस्पेक्टर
तत्काल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए
पलामू पुलिस सक्रिय हो गयी है। उनका कहना है कि जल्द ही वे लोग गिरफ्त में होंगे।
No comments