Video Of Day

Latest Post

रविवार को हर रोग की होगी यहां मुफ्त जांच


रांची। मारवाड़ी सहायक समिति के तत्‍वावधान में 27 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में लगाया जा रहा है। मेदांता हॉस्पिटल के सौजन्य से यह सुबह 9.30 से 2 बजे तक चलेगा। सचिव अशोक नारसरिया ने बताया कि शिविर में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें हृदय रोग के डॉ नीरज प्रसाद और डॉ प्रत्यय गुहा सरकार। यूरोलोजिस्ट  डॉ अशोक कुमार गुप्ता। न्यूरोलॉजी के डॉ गणेश कुमार। स्त्री रोग की डॉ प्रतिमा। शल्य रोग/जनरल डॉ एम. एम. पांडेय। दंत रोग के डॉ रोहित अग्रवाल आदि शामिल हैं।

डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार निःशुल्क ईसीएचओ, ब्‍लड शुगर, बीपी, यूरो फ्लोमेरिटी आदि जांच की जाएगी। एक डॉक्‍टर सिर्फ 60 मरीजों को देखेंगे। संस्‍थान के सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि संबंधित डॉक्‍टर से दिखाने के इच्‍छुक लोग अपना नाम और डॉक्‍टर का नाम संयोजक सज्जन पाड़िया के मोबाईल नंबर 9431100835 पर जल्‍द त्वरित सूचित करें।

No comments