कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स करने का दिया प्रमाणपत्र
रांची। फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स का समापन
सह प्रमाणपत्र का वितरण गुरूवार को हुआ। ट्रेनिंग एक मई से 16 मई तक चला। इसमें 25
लोगों ने हिस्सा लिया। उन्हें एमएस वर्ड, एमएस
ऑफिस, एमएस एक्सेल, एमएस
पावर प्वाइंट, हिंदी टाइपिंग, इंटरनेट
और बेसिक्स की जानकारी दी गयी। इसका उद्देश्य आर्थिक तंगी की वजह से तकनीकी कोर्स
नहीं कर पाने वाले युवकों को बेसिक्स की जानकारी देना है। इस कोर्स में बुंडू, तमाड़, कटहल
मोड़, हिंदपीढ़ी, पुरानी
रांची, मधुकम के बच्चे,
युवा और बुजुर्ग शामिल थे।
कार्यक्रम में आओ हाथ मिलाये से नाजिश हसन, मेन स्ट्रीम फाउंडेशन ट्रस्ट से मुजफ्फर हुसैन, ऑनलाइन सुविधा केंद्र के डायरेक्टर शमीम खान एवं
बच्चों में अंगद कुमार, विकास कुमार, श्याम लाल, श्रीमोय
रे, अंजुम कायनात, विशाल
कुमार, नीतीश कुमार,रियान
खान शामिल थे। श्री हुसैन ने कहा कि भविष्य में समाज के लिए और भी काम किये
जायेंगे। नाजिश हसन ने कहा कि जल्द ही आओ हाथ मिलाये संस्था मेडिकल, कंप्यूटर की लंबी अवधि की कोर्सेज की व्यवस्था
करेगा। साथ ही स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेगा। यह क्लास 2 से लेकर इंटर तक के
बच्चों के लिए होगा। इच्छुक बच्चे 9234608531 पर संपर्क कर सकते हैं।
No comments