स्थापना दिवस की खुशी नहीं मना सके कई परिवार
लोहरदगा। जिले के स्थापना दिवस की खुशी
लोहरदगा के कई परिवार नहीं मना सके। अपना छत नहीं होने से वे दुखी हैं। नगर क्षेत्र
के कई परिवार नया मकान बनाने के लिए अपना छत तोड़ किराये की मकान में रहने को मजबूर
हैं। प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना अंतर्गत नगरपालिका द्वारा पहली किस्त दिसंबर उन्हें
माह में दी गई। दूसरी किस्त छह माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिली है। इससे सभी परेशान
हैं।
भुक्तभोगियों का कहना है कि एक माह बाद बारिश शुरू हो जाएगी। इससे उनकी हालत
और खराब हो जाएगी। वार्ड नंबर 23 की पार्वती देवी ने बताया पहला किस्त 45,000 रुपये मिला। उक्त राशि में भी सभी अपनी हिस्सेदारी
ले ली। करीब 15,000 रुपये ले लिया गया। अब 10,000 की मांग और की जा रही है। नगरपालिका के
कार्यपालक अभियंता ने बताया सभी कागजात अपलोड कर लिया गया है। एक सप्ताह के अंदर
दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा।
No comments