Video Of Day

Latest Post

समर कैंप में सीखाई कई विद्या


लोहरदगा। वागीशा म्यूजिक एंड आर्ट कॉलेज में समर कैंप में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रवीण भारती, अभय भारती, अंकित और प्रियंका ने योग के बारे में बताया। रेड क्रॉस सोसाइटी और आकृति उदय संस्था के सदस्य देशराज गोयल ने यात्रियों को यात्रा के समय फर्स्ट एड से जुड़ी बातें सिखायी। मिरर गेम खेलाया गया। म्यूजिक एंड आर्ट कॉलेज के संचालक मास्टर धनेश ने शास्त्रीय संगीत के अलावा झारखंड की लोकसंस्कृति, लोकनृत्य और लोक गीत सिखाया। दीपशिखा द्वारा पेंसिल स्केच सिखाया गया। कार्यक्रम में रोशन लाल साहू, अनिल, अनामिका भारती, योगिता, प्रेरणा, रचना, प्रशंसा, स्नेहलता, आरोही, वैष्णवी सोनी, अर्जुन, खुशी कुमारी, निधी रानी, शिल्पी रानी, आदर्श इत्यादि उपस्थित थे।

No comments