समर कैंप में सीखेंगे साहसिक खेल की बारीकी
रांची। रॉक एंड रोप एडवेंचर
संस्था का दो दिवसीय समर कैंप 19 मई से शुरू हुआ। इसमें कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डीएवी पब्लिक स्कूल, लोयला कांवेंट जमशेदपुर, विशप वेस्टकॉट रांची, झारखंड हाईकोर्ट, सीसीएल के 15 प्रतिभागी हैं। प्रतिभागियों
में पांच महिलाएं हैं। हैं।
उन्हें स्लैक लाईन, रैप्लिग सहित
अन्य साहसिक खेलों की बारीकियां सीखाई जाएगी। यह कैंप पर्वतारोही रवि राज के नेतृत्व
में चल रहा है। प्रतिभागी राजू ने कहा कि जंगल की शांत और खुबसूरत वादियों में टेंट
लगाकर रहना सपने जैसा है।
No comments