Video Of Day

अनुबंधित पारा चिकित्‍सा कर्मियों ने उठाई समायोजन की मांग


रांची। झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष सह सांसद लक्ष्‍मण गिलुआ से मिला। उन्‍होंने राज्‍य भर में विभिन्‍न जगहों पर अनुबंध के आधार पर कार्यरत पारा चिकित्‍सा कर्मियों के सीधे समायोजन की मांग की। कहा कि वे लोग वर्षों से काम कर रहे हैं। ऐसे में सभी का समायोजन होना चाहिए। उन्‍होंने सरकार की दोहरी नीति से भी उन्‍हें अवगत कराया। श्री गिलुआ से मांग की कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर हमारे समायोजन की मार्ग प्रशस्त करें। उन्‍होंने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राज्‍य सचिव नवीन कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, राणाचंदन सिंह, गिरी किशोर कुमार, जगन्नाथ प्रसाद महतो भी शमिल थे।

No comments