Video Of Day

वीके श्रीवास्‍तव ने सीसीएल के डीटी का पद संभाला


रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के निदेशक (योजना/परियोजना) का पदभार वीके श्रीवास्‍तव ने 16 मई को संभाला। इस अवसर पर  रांची स्थित कंपनी  मुख्यालय के विचार मंच में स्वागत समारोह हुआ। श्री श्रीवास्‍तव को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने श्री श्रीवास्‍तव को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया। निदेशक (वित्त), डीके घोष, निदेशक (कार्मिक),  आरएस महापात्र और निदेशक (तकनीकी/संचालन) एके मिश्रा ने भी श्री श्रीवास्‍तव का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यालय के सभी मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, विभागाध्यों सहित कर्मी उपस्थित थे।

सीएमडी ने कहा कि हमें विश्‍वास है कि श्री श्रीवास्‍तव अपने वृहद अनुभव से सीसीएल परिवार में एक नया आयाम जोड़ेंगे। नई उंचाईयों तक ले जायेंगे। उन्‍होंने सभी से वर्क लाईफ बैलेंस बनाने के लिए कहा, क्‍योंकि तभी हम सभी कंपनी में अपना सर्वश्रेष्‍ठ योगदान देते हुए उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन कर सकेंगे। निदेशक (तकनीकी/संचालन) ने कहा कि उन्‍हें ईसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्‍हें श्री श्रीवास्‍तव के साथ काम करने का अवसर मिला। उनके लिए व्‍यक्तिगत रूप से अच्‍छा अनुभव था। श्री श्रीवास्‍तव को भूमिगत और खुली खदानों में काम करने का वृहद अनुभव है। निदेशक (वित्‍त) और निदेशक (कार्मिक) ने भी अपने विचार रखें।

नवनियुक्‍त निदेशक (योजना/परियोजना) वीके श्रीवास्‍तव ने कहा कि मैं पूरी निष्‍ठा और ईमानदारी के साथ कंपनी द्वारा दी गई जिम्‍मेदारियों को निभाने का प्रयास करूंगा। कंपनी की प्रगति में अपना पूर्ण योगदान दूंगा, जिससे कंपनी आने वाले कल में नया मुकाम हासिल करेगा।

No comments