विरोध में हरमू रोड की दुकानें रही बंद
रांची। शुक्रवार को राजधानी के हरमू रोड की लगभग सभी दुकाने बंद है। हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति ने इसकी अपील की थी। स्थानीय लोगों यहां पर फ्लाईओवर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां इसका निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। सभी ने मापी की प्रक्रिया पूरी होने तक विरोध करने की ठानी है। मापी की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होनी थी। इसे रद्द करके नई तिथि बाद में घोषित करने की घोषणा की गई है।
No comments